बसुधारा स्नान की यात्रा पर कार्तिक स्वामी

बसुधारा स्नान की यात्रा पर कार्तिक स्वामी
उत्तर भारत का एक मात्र मंदिर शिव और पार्वती जी के पुत्र कार्तिकेय आज से बसुधारा स्नान और बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए , आठ दिवसीय यात्रा में इन तीर्थस्थलों का भ्रमण
भगवान कार्तिक स्वामी की बद्रीनाथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। क्रोंच पर्वत से शुरू होकर यह यात्रा विभिन्न तीर्थस्थलों का भ्रमण करेगी जिसमें बद्रीनाथ भी शामिल है। यात्रा में शामिल होने के लिए भक्त क्रौच पर्वत तीर्थ पहुंचे हैं। आठ दिवसीय यात्रा के दौरान श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों के दर्शन करेंगे। यात्रा 2 जून को बद्रीनाथ पहुंचेगी और 4 जून को क्रौच पर्वत पर समाप्त होगी।
रुद्रप्रयाग। भगवान कार्तिक स्वामी की बद्रीनाथ धाम यात्रा आज यानी बुधवार से शुरू होगी, यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, तथा यात्रा में शामिल होने वाले सभी भक्त कार्तिक स्वामी मंदिर पहुच गए हैं। इस यात्रा के दौरान बद्रीनाथ के साथ ही विभिन्न तीर्थधामों के भी दर्शन किए जाएंगे।
भगवान कार्तिक स्वामी की आठ दिवसीय बद्रीनाथ यात्रा मे शामिल होने के लिए कार्तिकेय मन्दिर समिति के पदाधिकारी, सदस्य व सैकड़ों श्रद्धालु क्रौच पर्वत तीर्थ पहुंच चुके हैं। क्रौच पर्वत तीर्थ से पहली बार आयोजित होने वाली भगवान कार्तिक स्वामी की बद्रीनाथ यात्रा के आयोजन से स्थानीय भक्तों में भारी उत्साह बना हुआ है, आगामी दो जून को भगवान कार्तिक स्वामी की यात्रा बद्रीनाथ धाम पहुंचेगी तथा चार जून को भगवान कार्तिक स्वामी की आठ दिवसीय यात्रा के क्रौच पर्वत तीर्थ पहुंचने पर यात्रा का समापन होगा। पांच जून से विश्व कल्याण के लिए ग्यारह दिवसीय महायज्ञ व पुराणवाचन का श्रीगणेश होगा।