Blog

Updated::: big news!अंकिता हत्याकांड में अब तक क्या क्या हुआ*

उत्तराखंड/कोटद्वार

*अंकिता हत्याकांड में अब तक क्या क्या हुआ*

अंकिता की हत्या के बाद आरोपियों को 24 घंटे के अंदर जेल भेजा गया और अभी तक वह सलाखों के पीछे हैं।

अंकिता भंडारी हत्या मामले में जांच के लिए किया गया था SIT का गठन।।

अंकिता हत्याकांड के आरोपियों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी हुआ केस दर्ज।।

धामी सरकार द्वारा अंकिता भंडारी के परिवार को दी गई ₹25 लाख की आर्थिक मदद।।

अंकिता हत्याकांड मामले में 500 पन्नों की चार्ज शीट हुई दाखिल,100 गवाहों के बयान भी किए गए शामिल।।

तीनों आरोपियों पर हुए आरोप तय, जल्द ही कोर्ट सुनाएगा सजा।।

अंकिता के परिजनों की मांग पर 3 बार बदले गए सरकारी वकील।।

प्रदेश सरकार ने दिवंगत बेटी अंकिता के भाई और उसके पिता को दी गई सरकारी नौकरी।।

VIP को लेकर भी कांग्रेस और आशुतोष नेगी द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवाल।।

राजनीतिक फायदे के लिए जनता को लगातार कर रहे हैं गुमराह।।

कोर्ट में सरकारी वकील द्वारा की गई मजबूत पैरवी की वजह से आरोपियों द्वारा दी गई जमानत अर्जी हर बार हुई खारिज।।

आज कोटद्वार ADJ की कोर्ट पर टिकी सभी की निगाहें, सजा का इंतजार बाकी।।

Related Articles

Back to top button