जहां स्वंम देवता आते हैं धरती पर स्नान करने

माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागों में लग रही है भीड़।
रुद्रप्रयाग संगम पर कर रहे हैं श्रद्धालु स्नान।
आज माघ पूर्णिमा है माघ पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालु स्नान करने के लिए संगम में सुबह 4:00 बजे से लोग स्नान करने के लिए संगम स्थलों पर जा रहे हैं रुद्रप्रयाग संगम पर भी देश विदेश आ रहे है श्रद्धालु ,इस संगम स्थल पर अलकनंदा और मंदाकिनी का संगम होता है इस स्थान पर मां चामुंडा और स्वयं रुद्रनाथ भगवान जी की शिला और स्वयंभू लिंग है।इस शहर को रुद्रप्रयाग के नाम से भी जाना जाता है इस संगम स्थल पर श्रद्धालु सुबह 4:00 बजे से स्नान करने के लिए संगम स्थल पहुंच रहे हैं आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर कहते हैं कि देवता स्नान करने स्वर्ग से धरती पर पहुंचते हैं ,जो संगम पर श्रद्धालु डुबकी लगाता उससे पुण्य की प्राप्ति होति है,जो श्रद्धालु प्रयागों में स्नान करते हैं,देवता स्नान के स्वयं वापस स्वर्ग लोक में चले जाते हैं ।