रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रृीय राजमार्ग को जोड़ने वाली छेड़ा टनल के आगे हिस्सा भारी बारिश में टूटा मार्ग अबरूद्ध।
50 लाख की जाली भी हुई धड़ाम लग गया प्रश्न चिहन।
रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रृीय राजमार्ग को जोड़ने वाली छेड़ा /टनल के आगे हिस्सा भारी बारिश में टूटा मार्ग अबरूद्ध।
कल से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाली 8 दशक पुरानी टनल का एक हिस्सा टूटकर गिर चुका हैं हादसा कल देर रात 2 बजे के आस पास हुआ जब आधी रात हो रही थी। और लोग गहरी नींद में सेा रहे थे लेकिन आस पास के लोगों की नीद उस समय टूट गयी जब टनल के उपर पहाड़ी टूटकर गिर गयी और मार्ग अबरूद्ध हो गया। रात की बात होने से बड़ा हादसा टल गया अगर दिन में होता तो कहीं बड़ी घटना हो सकती थी इस टनल के पास ही भगवान रूद्रनाथ की गुफा और संगम स्थल हैं और दिन भर आवाजाही रहती है
राजमार्ग निर्माण खण्ड़ रूद्रप्रयाग द्धारा अभी एक महिने पहले यहां टनल का निर्माण कार्य किया गया था पिछले दो तीन सालों से लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा था इसकी सुरक्षा को लेकर। लेकिन सुरक्षा तो दूर टनल का एक हिस्सा टूट कर गिर गया है। जो तस्बीरों साफ दिखाई दे रहा है स्थानीय लोगो ंने जिला प्रशासन और निर्माणदायी संस्था पर सवाल खडे किये है।
स्थानीय निवासी अशोक चौधरी रूद्रप्रयाग
हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग