Blog

गुलदार ने बनाया दो साल की लड़की को अपना निवाला

गुलदार ने बनाया दो साल की लड़की को अपना निवाला
रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के ग्राम सभा गहड़खाल के गहड़ गांव में प्रियंका पत्नी बिनोद कुमार की 2 साल की नन्ही बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया, घटना सांय 6 बजे घर के आंगन में दादी के सामने खेल रही 2 साल की बच्ची मिस्टी को गुलदार 200 मीटर दूर ले गया ग्रामीणों के सोर मचाने के बाद बच्ची को गुलदार वहीं छेाडकर भाग गया ढूढंखेाज करने पर मृत बालिका झाडीयों में मिली इस क्षेत्र की यह दूसरी घटना हैं इससी पहले कूपरसेरा गांव में 20 साल पहले भी एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था ग्रामीण लोग जब घटना घटी तो खेतों से घर को आ रहे थें बच्ची को गुलदार कम से कम 200 सौ मीटर दूर ले गया तब तक लोगों द्धारा सेार मचाने पर गुलदार ने बालिका को छोड़ कर भाग गया सूचना मिलने पर आपदा प्रबन्धन की टीम व बन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी हैं तो वहीं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button