रूद्रप्रयाग की जनता ने कहा भरत सिहं चौधरी मंत्री पद के प्रवल दावेदार

रूद्रप्रयाग की जनता ने कहा भरत सिहं चौधरी मंत्री पद के प्रवल दावेदार।
साफ सुथरी छबि वेबाकी से अपनी बात को रखना, ज्ञान का भण्ड़ार अनुभवि मृद भाषि भरत सिहं चौधरी ।
रूद्रप्रयाग विधान सभा से भरत सिहं चौधरी को उत्तराखण्ड कैबिनेट में दायित्व मिले।
लोगों ने उन पर विश्वास जता कर भरत सिहं चौधरी को 2017 में भारी मतों से बिजयी बनाकर विधानसभा में पहॅूचाया। तो उन्होने भी लेगों की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए हर सम्भव प्रयास /कोशिश कर समाधान करने का प्रयास किया। लोगों की मूलभत समस्याओं को समय रहते पूरा करने का प्रयास करते हुए उन्होने लोगो का दिल जीता, और फिर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हे 2022 में एक बार फिर से उनकों टिकट दिया, तो जनता ने फिर कोई कोर कसर न रखते हुए फिर से उन्हे विधानसभा मे भिजवाया और इस बार तो उन्होने क्षेत्र की मूल भूत समस्याओं को समाधान करते हुए हर क्षेत्र में विकास की बाढ़ फैला दी, भरत सिहं चौधरी वेबाक बोलते हैं जो उनको बोलना हैं वे लोगों के सामने बोल देते है लोगों को नाराजगी भी लगती हैं, लेकिन स्पस्टवादी भरत सिहं चौधरी की समाज में काम के प्रति विश्वास जीता है। इसलिए एक बार फिर से लोगों को उम्मीद जगी है कि हमारा बिघायक को मंत्रीमण्डल में शामिल किया जाय । जिससे क्षेत्र में और विकास की गंगा बह सके। केदारनाथ विधानसभा में मध्यावति चुनाव के दौरान भरत सिह चौधरी को केदारनाथ विधानसभा का सयोंजक बनाया गया था। उन्ही की निगरानी में केदारनाथ का चुनाव लडा गया था,केदारनाथ की जनता ने उन पर भरोसा कर उन्होने लोगों से अपील की थी मैं आपके क्षेत्र का काम मैं करूगां मेरी जिम्मेदारी हैं कि मैं आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयत्न करूंगा, आप मेरे पास आना मैं आपको विश्वास दिलाता हॅू कि हर हाल में जनता का काम करूगा उसी विश्वास के साथ केदारनाथ की जनता ने भरत सिह चौधरी की बातों को सुना और केदारनाथ में विरोध के बाद भी भरत सिहं की बातां पर मोहर लगा कर केदारनाथ भाजपा को जीत दिलायी। जनता कह रही है कि आज उसी का प्रतिफल है कि भरत सिहं चौधरी को मंत्री मण्ड़ल में पद दिया जाना नितान्त आवश्यक है। यह रूद्रप्रयाग की जनता और केदारनाथ की जनता की जीत होगी। और जनता उम्मीद लगा कर बैठी है। कि हमारे विघायक को मंत्री पद मिले जिससे क्षेत्र का विकास और गति से हो।
विकास के मामलें में भरत सिहं चौधरी अन्य विघायकों की भांति अपने क्षेत्र में निरन्त संडकों का जाल विछा रहे हैं । तो वहीं शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी क्रांति डिजीटल शिक्षा को लेकर भी प्रयासरत हैं तो वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिलाचिक्तिशालय से लेकर जखेली में सीएसी में एक्सरे,, रेडियोंलाजिस्ट मशीनांं की उपलब्धता हर प्रकार से सुविधा देने का प्रयास अपने स्तर से करते आ रहे हैं। इसी लिए लोगों की चाहत हैं कि भरत सिहं चौधरी को मंत्री मंण्डल में शामिल किया जाय। तथा चार धाम के मुख्य पण्डाव रूद्रप्रयाग केदार का विकास बद्रीनाथ क्षेत्र का विकास उनके द्धारा समय -समय पर पूरा कर दिया। आपको बता दे कि वर्तमान समय में रूद्रप्रयाग में चिक्तिशा के क्षेत्र में जिस प्रकार से उनके द्धारा प्रयास किया जा रहा है रूद्रप्रयाग में नर्सगिं कालेज बन कर तैयार हो रहा हैं जो यहां के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।