खबर आपकी फायदे की – अगर आपको आधार कार्ड में कराना है संशोधन, इन जगहों पर बने हैं आधार सेंटर

खबर आपकी फायदे की – अगर आपको आधार कार्ड में कराना है संशोधन, इन जगहों पर बने हैं आधार सेंटर
रुद्रप्रयाग जनपदवासी 9 स्थानों पर बने केंद्रों में आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन सेवाओं का ले सकेंगे लाभ ।
खबर आपके फायदे की हैं अगर आप लोग आधार कार्ड बनाने या संशोधन करवाना चाहते हैं तो आपके लिए व आम जनता की सुविधा के लिए जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर आधार सेवा केंद्र चलाए जा रहे हैं। इन आधार केंद्रों में नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे, साथ ही पुराने आधार कार्डों में संशोधन व त्रुटियों को भी दुरुस्त किया जाएगा।
जिन स्थानों पर आधार सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैंए उनमें पोस्ट ऑफिस रुद्रप्रयागए पोस्ट ऑफिस अगस्त्यमुनिए बाल विकास परियोजना कार्यालय बेलनी रुद्रप्रयागए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ;आईपीपीबी, केंद्र काण्डई, आईपीपीबी बीओ क्यूरी दसजूला जगतोलीए वार्ड नंबर.6 सचिदानंद नगर रुद्रप्रयाग ;एचडीएफसी बैंक के पासद्धए बाल विकास परियोजना कार्यालय ऊखीमठए पोस्ट ऑफिस ऊखीमठ और ब्लॉक कार्यालय जखोली शामिल हैं। इन केंद्रों में आम नागरिक नए आधार कार्ड बनवाने के साथ ही अपने पुराने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि,ए मोबाइल नंबर आदि की त्रुटियों को भी सुधार कर सकते हैं।