कल देर रात आंधी तूफान से उड़ी कई घरों की छत

कल देर रात आंधी तूफान से उड़ी कई घरों की छत।
स्थानीय लोग दहशत में, कई मीटर दूर गिरी मकानों की छत।
रात के 3 बजे आयी आंधी तूफान।
पिछले तीन दिन से लगातार आसमान में बादल छाये हुए थे लेकिन कल रात अचानक मौसम खराब हो गया और तेज अधड़ के साथ आंधी तूफान आकाशीय बिजली कडकडाने और तेज हवाओं के साथ बारिश के आने से लेग दहशत में आ गये । रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के बरसूड़ी डांडा पिपली झुण्डोली बणसों एवं अन्य गांव में घरो की छत लगी चदर और पत्थर की पठाले तक उड़ गयी जिससे लोग दहसत में आये गये । घरों की छत की चदरे कई मीटर दूर उडं कर चली गयी । नुकसान की खबरे आ रही है।
जनहानि की कोई सूचना नही है। लोगों का कहना है कि अगर बारिस और आंधी तूफान दस मिनट और रहता न जाने क्या हो जाता। सूचना प्राप्त हुई की कल देर रात तीन बजे के आस पास तेज आंधी अधड़ से कई घरों की छत उड़ गयी और छत कई मीटर दूर जा गिरी जिससे लोग दहशत में आ गये है। लेगों की घरो की छत पूरी तरह से उखड़ गयी है। मौके पर आकंलन करने के लिए अभी कोई भी टीम नही पहॅूच पाई है। बिजली की कडकडाहट से पूरे मकान थरा रहे थे। बताया जा रहा है कि त्रिलोक सिहं , आंनद सिहं , और देव सिहं सहित कई मकानों की छत और गौशालायें उडं गयी है। कुल लेगों के नाम ही सामने आये है। फोटू और बीडियों से स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं कि किस प्रकार से पक्के घरें की छत उड़ी हुई है।
त्रिलोक सिहं ग्राम डांडा पीपली