एक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासनरुद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग न्यू बस अडड़े पर गंदगी का अंम्बार।

रूद्रप्रयाग न्यू बस अडड़े पर गंदगी का अंम्बार।
चारो ओर बिखरी हुई शराब की खाली बोतल, प्लास्टिक कचरा, गंदगी, खुले में पेशाब,
गाड़ीयों के पीछे गंदगी ही गंदगी।
एक तरफ रूद्रप्रयाग शहर में स्वच्छता को लेकर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग लगातार स्वच्छ शहर स्वच्छ पर्यावरण स्वच्छ रूद्र्रप्रयाग को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैhttps://youtu.be/Udirkj02AFc

लेकिन रूद्रप्रयाग न्यू बस अडडे में गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं कीचड़ ही कीचड़ फैला हुआ है। चारो शराब की खाली बोलत पड़ी हुई खुले में शौच किया जा रहा है तो वहीं बस अडडे में प्लास्टिक के साथ खुले लैटिन की हुई हैं। जिस प्रकार पुराने बस अडडे पर रात दिन सफाई अभियान रहता है ठीक उसी प्रकार रात को भी न्यू बस अडडे पर भी दिन रात सफाई अभियान होना चाहिये। गाडीयों के नीचे इधर अधर कच्चरा विखरा पड़ा हुआ है। लोग मुहं बद करके इधन उधर जा रहे है। नालीयों में मिटटी जमा हो रखी बारिश पडने के बाद तो आदमी पैदल भी नही चल सकता। जो बहुत दिक्कत पैदा कर देता है। आप भी देखिये तस्बीरें में एक तरह रूद्रप्रयाग चमक रहा है तो दूसरी तरफ गदंगी का आलम दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Back to top button