एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

जनपद के जलसंस्थान संविदा श्रमिक संघ का एक दिवसीय धरना प्रर्दशन


उत्तराखण्ड़ जल संस्थान संविदा श्रमिक संघं संयुक्त शाखा रूद्रप्रयाग के कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर रूद्रप्रयाग जलसंस्थान कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रर्दशन कर हैं ये प्रर्दशन केवल विभाग को चेतावनी के तौर पर दिया जा रहा है अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र प्रर्दशन को बाध्य होने पडेगा।

उत्तराखण्ड़ जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के संयुक्त शाखा रूद्रप्रयाग के पीटूसी पार्ट टाइम कर्मचारी अपने एक दिवसीय धरने पर जलसंस्थान के मुख्य कार्यालय पर बैठे हैं उनका कहना है कि ये केवल चेतावनी हैं आगे उग्र आन्दोलन के लिए तैयार होना पडेगा क्येंकि हमारे संविदा संघ कर्मचारी पिछले कोई 20 साल से काम कर रहा हैं लेकिन विभाग द्धारा उन्हे केवल पार्ट टाइम फीटर ही रखा है जबकि गांव की सभी पाइप लाइने हमारे द्धारा ही संचालित की जाती है लेकिन उनकी कोई सुनेने वाला नही है। न समय पर मानदेय मिलता है न ही समय पर कोई सुनवाई होती है। इसलिए आज मजबूरन धरना प्रर्दशन करना पड़ रहा है। अन्य जिलों में जबकि ईपीएफ,ईएसआई,एवं न्यूनतम बेतन दिया जाय।
रेवत सिहं रावत सहायक अभियन्ता जलसंस्थान रूद्रप्रयाग
मनीष प्रसाद लखेड़ा प्रदेश महामंत्री संघ
गिरीश नेगी अध्यक्ष रूद्रप्रयाग उत्तराखण्ड़ जल संस्थान संविदा संघ
लक्षमणरावत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कांग्रेस प्रवक्ता
चन्द्रमोहन खत्री गढवाल मंण्डल संघ अध्यक्ष

Related Articles

Back to top button