केदारनाथ पैदल मार्ग चीरवासा भैरव के पास टूटने से पैदल यात्रियों के लिए खुला बैकल्पिक मार्ग घोडे खच्चर अभी नहीं चल पायेगे। ,
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर सुरक्षा के कडे इंतमाज
केदारनाथ पैदल मार्ग चीरवासा भैरव के पास टूटने से यात्रा बाधित ,
कम से कम पैदल मार्ग 15 मीटर छतिग्रस्त हो गया है।
केदारनाथ पैदल मार्ग चीरवासा भैरव के पास टूटने से पैदल यात्रियों के लिए खुला बैकल्पिक मार्ग घोडे खच्चर अभी नहीं चल पायेगे। ,
अर्ल्टनेटीव मार्ग की तलाश जारी ,
पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एडीआरएफ मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एंकर- ग्यारहवे ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ पैदल मार्ग कल देर रात 12 बजे चीरवासा भैरवनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर मार्ग छतिग्रस्त हो गया है। मार्ग कम से कम 15 मीटर से ज्यादा छतिग्रस्त हो गया है। जिससे याता यात बाधित हो गया हैं बताया जा रहा हैं कि कल देर रात केदारघाटी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण मार्ग कई स्थानों पर छतिग्रस्त हुआ है। लेकिन चीरवासा भैरव के पास मार्ग ज्यादा छतिग्रस्त हेाने से यात्रा को रोका गया है। फिर हाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ मौके पर है। और जबतक मार्ग ठीक नहीं हो जाता है। तब तक दूसरे मार्ग अर्ल्टनेटीवी मार्ग की तलाश की जा रही है। अैार मार्ग बनाया जा रहा हैं दोनेा ओर से घोडा खच्चरों एवं पैदल यात्रि जो केदारनाथ से नीचे आने वाले और नीचे से उपर जाने वाले है उन्हे रोक दिया गया है।