बडी खबर रूद्रप्रयाग से –बामसू ग्राम पंचायत के हारने वाले प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया

बडी खबर रूद्रप्रयाग से
रूद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के न्याय पंचायत में बामसू ग्राम पंचायत के हारने वाले प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया। जबकि उसको 102 बोट पडी।
जबकि जीतने वाले प्रत्याशी को 112 बोट पडी उससे हारा हुआ प्रत्याशी बता दिया।
जीत वाले को खाली हाथ भेज दिया।
हरेन्द्र नेगी
स्लग-हारने वाले को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया।
पैकेज रूद्रप्रयाग
पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी कुछ मामले हार जीत के सामने आये है। जो बडे दिलचस्प है। रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के न्याय पंचायत पौड़ी खाल के ग्राम पंचायत बामसू में देखेन को मिला जहां हारे प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया।
बीओं- जीते हुए प्रत्याशी को पराजित और हारे हुए को जीता घोषित कर उससे प्रमाण पत्र थमा दिया। जीते हुए प्रत्याशी सग्राम सिहं और उसके समर्थक लाख मिनते करते रहे आरओ और एआरओ के सामने लेकिन कई समय तक ड्रृमा होता रहा लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे बीडियों और तस्बीरों जीत समर्थक पार्टी मिनते करती रही की आपने जीतने वाले प्रतिनिधि का नाम घोषित कर दिया रजिर्स्ट् में अंकित कर दिया मत पत्र गणना में भी उसकी 112 बोट है 10 बोटों से जीता हुआ है। आन लाइन आपने कम्परूटर में चढा लिया । लेकिन आरओं और एआरओं मानने को समझने को तैयार नहीं थे। जबरदस्त हगामा होता रहा लेकिन आखिर में जीत समर्थक पार्टी जिलाधिकारी के पास गयी जिलाधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि इस मामले में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
जब इस पर जीते हुए प्रत्याशी और समर्थकों ने आपत्ति दर्ज करानी चाही तो किसी ने भी उसकी नहीं सुनी। जीते हुए पार्टी ने कई बार आरओं एवं चुनाव कर्मचारीयो ंसे निवेदन किया कि अगर हारा हुआ प्रत्याशी ही जीता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन आप हमें हमारे कुल बोटर नाम जो भी आपने घोषणा कि है। उससे हमें बता दीजिये बडी बहस के बाद अधिकारी राजी हुए रजिस्ट्रृ दिखाया लेकिन फिर भी हारे प्रत्याशी जिसकी केवल 102 बोट पडी हुइ्र्र है और जीतने वाले को 112 बोट मिली हुई है। लेकिन सरकार के दबाब में हारे हुए को जीत का प्रमाण पत्र थमा दिया । जीते हुए प्र्रत्याशी सीधे सीधें आरोप लगा रह हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही हैं। कहा जा रहा है कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न हो रहा हैं ये तो चुनाव प्रक्रिया पर ही आरोप लग रहे है।
वाइट- सग्राम सिहं ग्राम सभा बामसू जीता हुआ प्रत्याशी
वाइट- भजन सिहं समर्थक