आस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंपौड़ी गढ़वाल

नवनिर्मित बिनसर महादेव मंदिर में होगी 23 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग के द्धारा की जायेगी पूजा अर्चना

नवनिर्मित बिनसर महादेव मंदिर में होगी 23 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा ,
केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग के द्धारा की जायेगी पूजा अर्चना।
पौड़ी गढ़वाल विकास खण्ड़ खिर्सू के ग्राम पंचायत गोस्तु में 23 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक गुप्तेश्वर महादेव धार्मिक एवं सांस्कृति समिति द्धारा 5 दिन तक चलने वाले नवनिर्मित बिनसर महादेव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किया जायेगा। इस शुभ अवसर पर समिति द्धारा पांचदिन तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा से लेकर अन्य धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयेाजन किया जायेगा समिति के मुख्य संयोजक खुशाल सिहं बुटोलाने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय क्षेत्र के गांव के लोगो के सहयोग से ये कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा। इस अवसर पर केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग द्धारा प्रथम दिन मंदिर में पूजा, अर्चना के साथ अनुष्ठान प्रारम्भ किया जायेगा। नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा, भूमिया देव पूजन, के साथ मंदिर में भजन कीर्तिन का आयोजन निरतंर किया जायेगा इस अवसर पर विद्धान आर्चाय, गण्मान्य एवं विद्धान लोग इस आयोजन में भाग लेगें। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में समिति के मुख्य संयोजक खुशाल सिहं बुटोला  द्धारा सभी कार्यक्रम में प्रमुख स्थान रहेगा। समिति द्धारा मंदिर में भण्डारे का भी आयोजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button