बैशाखी के पावन पर्व पर आज जगत जननी गौरी मॉ के कपाट खुल गये

बैशाखी के पावन पर्व पर आज सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार आज जगत जननी गौरी मॉ के कपाट खुल गये।
भगवान केदारनाथ एक रात्रि प्रवास करते हैं मॉ गौरी के मंदिर में ।
गौरीकुण्ड़ में स्थित हैं मॉ जगत जननी गौरी मॉ का मंदिर।
हिन्दु तीज त्यौहारों पर देव भूमि में विराजमान पंच केदार पंच बद्री पंच प्रयाग जैसे धिर्मक स्थानों एवं देवालयों के कपाट खुलने की परंपरा शिवरात्रि, बंसत पंचमी, बैशाखी के पावन पर्वो पर कि जाती हैं ठीक आज जगत जननी मॉ गैरी मॉ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए गौरीकुण्ड में खोल दिये गये । गौरीमॉ की डोली विधि विधान से गौरी गॉव से गौरीकुण्ड मंदिर में आई और कपाट खुलने की विधिवत परपरां के अनुसार खोल दिये गये । अब 6 माह तक देश विदेश के श्रद्धालु मॉ गौरी के दर्शन केदारनाथ जी के दर्शन से पहले करेगे। इसी स्थान पर गौरीकुण्ड में दो कुण्ड हैं जहां से स्नान करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद केदारनाथ जी के दर्शन के लिए जाया जाता है। ऐ स्थान अपने आप में एैतिहासिक स्थान है।