एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीरुद्रप्रयाग
सगन्ध फसल से बदलेगी पलायन गॉव की तकदीर और तस्बीर,
सगन्ध फसल से बदलेगी पलायन गॉव की तकदीर और तस्बीर,
पलायन गॉव हो रहा है हरा भरा ग्रामीणों की आर्थिक पर लग रही हैं चार चॉद,
रूद्रप्रयाग जनपद इन दिनों जबरदस्त पलायन की मार झेल रहा है, इस पलायन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत ग्रामीणों को रोजगार के साथ पलायन को रोकना तथा गांव के किसानों की आर्थिक को बढाना हैं ऐसा ही न्याय पंचायत
पौड़ीखाल के अर्न्तगत बंगेाली ग्राम पंचायत नवासू ग्राम पंचायत और निषणी ग्राम पंचायत में इन दिनों ग्रामीण इस फसल का प्रयोग कर रहे हैं तीन हेक्टेयर पर ग्रामीण इस संगन्ध फसल की ख्ेाती कर रहे है।