आस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

आन्ध्र प्रदेश की श्रीलता नाम की महिला को घोडे ने धक्का मार कर घायल कर दिया

केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा संचालकों की मनमर्जी के कारण कई श्ऱद्धालु चोटिल हो जाते हैं।
आन्ध्र प्रदेश की श्रीलता नाम की महिला को घोडे ने धक्का मार कर घायल कर दिया ।
अस्पताल में चल रहा हैं श्रद्धालु महिला का ईलाज
एकर-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आपदा प्रबन्धन द्धारा सूचना जारी कर दी गयी है कि केदारनाथ मार्ग पर थारू कैम्प के पास एक महिला जो आंन्ध्र प्रदेश की रहने वाली श्रीलता 35 वर्ष निवासी को घोडे के धक्का लगने से गम्भीर रूप से चोटिल हो गयी है। घटना दोपहर 1 बजकर 7 मिनट की है। अपादा प्रबन्धन की टीम द्धारा घटना स्थल पर पहॅूचकर उक्त श्रद्धालु महिला को उपचार के लिए स्ट्रेचर के माध्यम से टीम द्धारा बड़ी लिनचोली अस्पताल में पॅहॅूचा गया हैं जहां उसका उपचार चल रहा है।


बीओं – आपको बतादे कि केदारनाथ का गौरीकुण्ड से केदारनाथ के लिए एक ही कहीं पर दो फिट तो कहीं पर 4 फीट तो कहीं पर 6 फीट तथा कहीं पर ज्यादा चौडा और सीडी नुमा खड़ी चढाई वाला रास्ता है। इसी मार्ग पर सभी श्रद्धालुओ ंऔर यात्रियों और आम लोगों का आवागमन होता है लेकिन घोडों को सम्भालना भी एक चुनौती है। उपर से घोडें तेजी से नीचे की ओर भागते है। और तो वहीं डन्डी कण्डी और पालकी पैदल और घोडे से श्रद्धालु बचते बचते किसी तरह से अपने आप का सभ्मांल लेते है लेकिन फिर भी कई श्रद्धालु चोटिल हो जाते है। जैसा आज इस महिला श्रद्धालु के साथ हुआ है कुछ दिन पहले भी एक घोडे की लात से एक श्रद्धालु घायल हुआ था। महिला के सर पर चोट आई हुई है। फिलहाल खतरे से बाहर है।
बीओ- ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा जबरदस्त तरीके से चल रही है हर दिन 23 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पुरूष महिला बच्चे बूढे, जवान देशी विदेशी बाबा के दर्शन के लिए धाम की ओर आ रहे हैं और कई श्रद्धालु जो चढाई पार नहीं कर पाते हैं वे हैलीकॉप्टर का उपयोग कोई घोडे का उपयोग कोई डन्डी का उपयोग तो कोई पालकी और कोई पैदल ही बाबा के दर जाने के लिए चढाई पार कर रहे हैं बाबा को पाना हर किसी भक्त की नहीं है। जब बुलावा आयेगा वहीं बाबा के दर पर मत्था टेक कर बाबा के दर्शन कर पाता है।
टीम समय 13रू07 पर घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया और स्ट्रेचर के माध्यम से टीम द्वारा बडी लिनचोली हास्पिटल मे हास्पिटालाईज किया गया। टीम बाद समाप्त रेस्क्यू से सकुशल कैम्प मे आगमन किये।

Related Articles

Back to top button