एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

#uk vlog एक ऐसा विघालय जहां गुरूजी शिक्षा के साथ- साथ विघायल में नर्सरी भी #uk

रुद्रप्रयाग में एक ऐसा विद्यालय जहां शिक्षक के शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण शिक्षा भी दी जाती है जी आप ठीक सुन रहे हैं जनपद के अगस्तमुनि विकासखंड के कोटमला में एक प्राथमिक विद्यालय है जहां पर प्राथमिक विद्यालय में 21 बच्चे अध्यनरत हैं विद्यालय में दो अध्यापक हैं शिक्षक सत्येंद्र भंडारी शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण का भी पूरा ध्यान रखते हैं

 

2013 के बाद सत्येंद्र भंडारी ने अपने विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण को लेकर एक नर्सरी तैयार की जिसमें अब तक 95 हजार पौधे उग चुके हैं जिनका वितरण उनके द्वारा बहुत सारे विद्यालयों में बरसाती पौधों के साथ रोपण किया जाता है विद्यालय में वर्तमान समय में सभी प्रकार के वृक्ष के साथ-साथ इमारती लकड़ी घास के पौधे सजावट के पौधे लगाए गए हैं विद्यालय को देखते- मन खुश हो जाता है आज सत्येंद्र भंडारी की स्कूल को देखने के लिए दूर-दूर से के लोग पहुंचते हैं विद्यालय प्रांगण में नर्सरी तैयार की जारी है यह कार्य स्वयं शिक्षण सत्येंद्र भंडारी स्कूल की छुट्टी होने के बाद पूर्ण करते हैं स्कूल के प्रांगण में हर प्रकार के पौधे लगाए गए हैं जिन बच्चों द्वारा पेड़ लगाए गए हैं उनके नाम भी लिखे हैं आप भी देखिए पूरी रिपोर्ट मेरे साथ#uk एक ऐसा विघालय जहां गुरूजी शिक्षा के साथ- साथ विघायल में नर्सरी भी #uk

Related Articles

Back to top button