गढ़वाल सांसद का जब ग्रामीणों ने किया घिराव तो सांसद महोदय अधिकारीयों को ढूढतें नजर आयें
4 साल पूरे आराम करने व जनता की सूख दुख की खेाज खबर न करने के बाद अब जब 2024 का चुनाव नजदीक आने वाला है तो नेता जी भी अब शहरों और गॉवों का दौरा करने लग गये हैं लेकिन जनता भी अब 4 साल नेता जी के आराम करने का पूरा हिसाब किताब मांग रही हैं मामला है रूद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ विकास खण्ड़ के गुप्तकाशी गड़तरा नाला मोटर मार्ग का जहंा ग्रामीणों ने सांसद का घिराव कर खरी खोटी सूना दी और नेता जी अधिकारीयों की ढंूढ खोज करने लग गये, ग्रामीणों का आरोप था कि विभागीय
अधिकारीयों को कई बार बताने के बाद भी सड़क को ठीक नही किया गया हैं आये दिन हादसे हो रहे है। लोगो के मकानों को खतरा बना हुआ हैं लेकिन सुनने वाला कोई नही हैं।ग्रामीण महिलाओं अैार स्थानीय जिला पंचायत सदस्य द्धारा सांसद को अपनी समस्या सुनाई व स्थानीय निरीक्षण व त्वरित कराई करने केा कहा लेकिन अधिकारी इधर अधर की लगाने लग गये और सांसद महोदय अधिकारीयों को ढूढते नजर आये अब देखना होगा कि नेताजी के 4 साल आराम के कितना नतीजा निकलता है।