आस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनारुद्रप्रयाग

गौरीकुण्ड सड़क हादसे की सचाई क्या है। हादसे का जिम्मेदार कौन।ओबर लोड़िग सवारी छत में ढोते सवारीयां गौरीकुण्ड की

गौरीकुण्ड सड़क हादसे की सचाई क्या है। हादसे का जिम्मेदार कौन।
गाड़ी का चालक नैपाल का गाड़ी गुप्तकाशी यूनियन की चालक का लाइसेंस हिमाचल प्रदेश का
उत्तराखण्ड़ परिवहन विभाग रूद्रप्रयाग के लिखित आदेश के बाद भी सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के लिए परिवहन कैसे हुई गाड़ी।
सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड़ राजमार्ग से गाड़ीयांे के लिए परिवहन विभाग द्धारा सोनप्रयाग और मुनकटिया के बीच लगातार सड़क मार्ग छतिग्रस्त के कारण परिवहन विभाग द्धारा वाहन चलाने की अभी तक अनुमति पर रोक लगा रखी हैं तो फिर इतने सारे सटल सेवा और 6 से 7 सवारीयांे में पास बोलेरा मैक्स को 15 सवारी बैठाने की अनुमति किसने दी। तो वहीं शटल सेवा में छत पर ले जा रहे बोलेरो मैक्स गाड़ीयो को किसने अनुमति दी। यह प्रश्न चिहिन्न खड़ा होता है।

गौरीकुण्ड़ पार्किगं से एक किलोमीटर पीछे हुई आज मैक्स दुर्धटना में जहां 15 से 16 लोग सवार थे और जिसमें जिला प्रशासन द्धारा 14 लोगों की सूची और एक व्यक्ति लापता बताया गया था ऐसे में जिला प्रशासन और शटल सेवा पर प्रश्न चिहिन्न लगना लाजमी हैं जिनके द्धारा इस प्रकार से लोगों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। जिनमें 6 लोग ज्यादा घायल है और 9 लोग घायल है। कुछ लोगों ज्यादा इनजरी के कारण एयर लिफिट किया गया और वे मौत से ऋृषिकेश एमस में जूझ रहे है। वहीं जब हमने एआरटीओं रूद्रप्रयाग से बात की तो उन्होने कहा कि सख्त लिखित निर्देश दिये गये हैं कि सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड तक कोई गाडीयों का परिवहन नहीं होगा उसका जिम्मेदार यूनियन और मालिक दोषी पाये जायेगे। साथ ही संयुक्त निरीक्षण के बाद सड़क मार्ग सही पाये जाने पर ही गाड़ी संचालन की अनुमति दी जायेगी।
अब सवाल खड़ा होता हैं कि ओबर लोडिगं छत में जिसकी तस्बीरें हम आपको दिखा रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन।

Related Articles

Back to top button