ये तस्बीरें क्या कहती है–बारह महिनों पहाड़वासियों की जिन्दगी पहाड़ जैसी,
मल्यासु कोटली,मोलदा बांसी भरदार जाने वाले पैदल पुल पानी में डूबें,
बारह महिनों पहाड़वासियों की जिन्दगी पहाड़ जैसी,
मल्यासु कोटली,मोलदा बांसी भरदार जाने वाले पैदल पुल पानी में डूबें,
आवाजाही पूर्णतरह से ठप्प, जान हथेली पर कर रहे हैं लोग आवाजाही,
बच्चों का आना जाना हुआ ठप्प,
एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद के विकास खण्ड़ जखेाली तहसील रूद्रप्रयाग के अर्न्तगत कोटली बांसी भरदार जाने वाला पैदल पुल कल देर रात से पानी में डूब गया जब लोग सुबह अपने अपने घरों से दैनिक दिनचर्या के कामों के लिए घर निकले तो दोनों ओर लोग खडे हो गये, और हदप्रद रह गये, केदारघाटी और चमोली में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण मल्यासु में बने दो स्टील गार्ड पुल पानी में डूबने लगे, लोगों की आवाजाही ठप्प हो गयी, सुबह स्कूल के बच्चें वापस घर चले गयें, बीमार लोग और जिन्हे अस्पताल जाना था वो जान जोखिम मे ंडालकर पैदल पुल के उपर से गुजरने को मजबूर हो गये अगर जरा सा चूक होती तो नदी मंे समा जाते, आप देखिये इन तस्बीरों को गौर से देखिये हमारी ये रिर्पोट क्या कह रहे हैं स्थानीय लोग और बिमार और असहाय लोग सुनये आप भी…………