एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

बामसू गॉव में पानी को लेकर जलनिगम विभाग पर लग रहे हैं भष्टाचार के आरोप

बामसू गॉव में पानी को लेकर जलनिगम विभाग पर लग रहे हैं भष्टाचार के आरोप।
बामसू गॉव में पिछले चार महिने से पानी की आपूर्ति ठप्प।
जलनिमग विभाग को आज भी बरसात नजर आ रहा है।
ग्रामीणों के शिष्टमण्डल ने विभाग के अधिशासी अभियन्ता को घेरा।
– रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के बामसू गॉव के ग्रामीण पिछले 4 महिने से पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं बरसाती पानी के निकले स्रोतों से काम चला रहा है। लेकिन जो गॉव के लिए बनी करोड़ों की योजना और जो नवनिर्माण योजना बनाई जा रही हैं वह धूल फांक रही है।
– बामसू गॉव में 2016 2017 में 1 करोड़ 25 लाख की एक पेयजल योजना स्वीकृत हुई थी जिसमें देा ग्राम सभा के बामसू ग्राम सभा और चौाथला और बॉदणीयॅू गांव के ग्रामीणो को इस योजना से लाभ मिलना था लेकिन ये योजना पिछले चार महिनों से टूट रखी है विभाग आज भी कह रहा है कि बरसात के कारण इस योजना को ठीक नहीं किया गया।ये योजना बनकर जलसंस्थान को हैड़ओबर होनी थी लेकिन आज 6 से 7 साल पूरे हो चुके है लेकिन योजना अभी तक हस्तान्तरण नहीं हो पायी है इसका मतलब यह है कि इस योजना पर कहीं न कहीं ग्रामीणों भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है और ना ही जhttps://youtu.be/oofjMYrQJWcलसस्थान को हस्तारण किया है।

– बरसात को बीते हुए चार माह महिने हो गये हैं। अब कोई बरसात नहीं है। लेकिन बामसू गॉव की पाइप लाइन को चार महीने छतिग्रस्त हुए हो गये है। गॉव के ग्रामीणों ने कई बार विभाग को पाइप लाइन छतिग्रस्त होने की सूचना विभाग को कई बार दे दी। यहां तक जलनिमग विभाग गांव के लिए एक नई पाइप लाइन योजना जलजीवन मिशन के तहत गॉव में ही बना रहा है जिसके लिए जलनिमग का वही जेई इस येाजना को भी देखते है और नई योजना पर भी काम करा रहे है। लेकिन चार महिन बीत जाने के बाद भी जेई द्धारा ग्रामीणों को पानी उपलब्ध नहीं करा पाये है। अधिशासी अभियन्ता द्धारा जेई को कई बार मौखिक बताया गया कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान तुरन्त किया जाय लेकिन जेई साहब है कि सुनते ही नहीं है इस लिए आज ग्रामीणों ने अधिशासी अभियन्ता का आफिस में घिराव किया और समस्या बताई जिस पर ई ई ने सज्ञान लेते हुए जेई और एई को दिशा निर्देश दिये।
– ग्रामीणों का एक शिष्ट मण्डल आज जलनिगम के अधिशासी अभियन्ता केा मिलने के लिए एक शिष्टमण्डल लेकर कार्यालय पहॅूचा। और ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा अधिशासी अभियन्ता बताया और कहा कि अगर समय पर पानी नहीं दिया तो उचित कार्यवाही करेगें ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गॉव में जो पाइप लाइन बन रही हैं उस पर कई अनिमियताये है।
बखत्वार सिहं कण्डारी ग्राम बामसू
– बिक्रम सिहं कण्डारी ग्राम वामसू
-कांता देवी स्थानीय निवासी
– पार्वती देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष बामसू
– नवल अधिशासी अभियन्ता जलनिमगम रूद्रप्रयाग

Related Articles

Back to top button