Blog
# vlog कोटेश्वर #कोटेश्वर गुफा का राज #
कोटेश्वर गुफा का राज
नये साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की रही मंदिरों में भीड़
2023 खत्म होने और नये साल 2014 के 1 जनवरी सोमवार के दिन नये साल की सुरूवात सुख समृद्धि और शान्त और मनोभावों को पूर्ण करने के लिए श्रद्धालुओं का रूद्रप्रयाग जनपद के कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली, रूद्रप्रयाग मुख्यालय के पास संगम स्थल और केाटेश्वर में श्रद्धालु सुबह 4 बजे से ही दर्शन और जलाभिषेक लिए नजर आये मंदिरों पूजा अर्चना करते और नये साल के लिए पूरे देश में सुख समृद्धि बने रहे साथ अपनी मन की भावनों को पूर्ण करने की मांग करते आये।