Blog

वायरल वीडियो Ambedkar Nagar: फिल्मी अंदाज में सिपाही ने पिस्टल से फायर कर काटा फीता, दर्ज हुआ केस

सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें एक कुर्ता पायजामा पहने एक व्यक्ति पिस्टल से फायर कर एक प्रतियोगिता के उद्घाटन में फीता काटने की रस्म अदा करता दिख रहा है। पुलिस टीम ने इसका फौरन संज्ञान लिया और जांच पड़ताल शुरू की। पता चला कि यह वीडियाे अहिरौली थाना क्षेत्र के खेंवार गांव से जुड़ा है। जानकारी हुई कि गांव निवासी संतोष कुमार सिंह सीआरपीएफ में सिपाही के तौर पर नियुक्त हैं। इन दिनों वह सीआरपीएफ की विशेष सेल में दिल्ली में ड्यूटी कर रहा है।

अर्द्धसैनिक बल के एक जवान को लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर फिल्मी अंदाज में फीता काटकर खेंवार में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करना भारी पड़ गया। अहिरौली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए हर्ष फायरिंग के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भी पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button