देहरादून

उत्तराखण्ड़ की राजधानी और देवभूमि एक बार फिर हुई शर्मसार

उत्तराखण्ड़ की राजधानी और देवभूमि एक बार फिर हुई शर्मसार
5 दरिंदो ने सामूहिक रूप से बस में किया गैंगरेप
देहरादून पुलिस ने गैंगरेप में शामिल संदिग्धों को लिया हिरासत में।।

बस के ड्राइवर कंडक्टर सहित 5 लोगों ने नाबालिग बच्ची के साथ किया था गैंगरेप।।

पुलिस ने जांच के लिए भेजी बस जिसमे हुआ था गैंगरेप।।

नाबालिग पीड़िता का करवाया गया मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार।।

एसएसपी अजय सिंह खुद कर रहे हैं पूरे मामले मोनेटरिगं
देर रात मिली सूचना के बाद से सहित तमाम अधिकारियों ने थाने में डाला डेरा।।

जहां पूरा देश एक ओर कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की आग ठन्डी भी नहीं हुई कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है देहरादून के आईएसबीटी के परिसर में नाबालिग बच्ची के साथ बस चालक सहित 5आरोपियों ने बारी -बारी से गैंगरेप किया, और जब किशोरी बदहवास हो गई तो उसे बस स्टैंड के बाहर गेट पर छोड़ कर फरार हो गए, घटना देहरादून के आईएसबीटी बस स्टैंड परिसर की है जानकारी के मुताबिक बस चालक को बच्ची दिल्ली बस स्टैंड पर मिली थी, जोकि पंजाब जाने की बात बोल रही थी बच्ची को पंजाब पहुंचाने की बात कह कर ड्राइवर और परिचालक 12 अगस्त को अपने साथ देहरादून ले आए थे वही आईएसबीटी बस स्टैंड पर मौजद सुरक्षा कर्मी ने जब बच्ची को इस हालत में देखा तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई, जिन्होने

नाबलिग से गैंगरेप की घटना पर आया बाल आयोग की अध्यक्ष का बयान कहा कोलकत्ता उधमसिंघनगर के बाद अब देहरादून में हुई गैंगरेप की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तो वही बाल आयोग अध्यक्ष गीता खन्ना ने कहा कि आयोग की तरफ से बच्ची के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जाएगी कि कही उसके साथ पहले भी घर वालों या अन्य किसी के साथ दुर्व्यवहार तो नही किया गया साथ हीब्ॅब् की तत्परता और देहरादून पुलिस के एक्शन की सराहना की है।

गैंगरेप में शामिल आरोपियों के नाम

धर्मेंद्र कुमार उम्र 32 बुग्गावाला हरिद्वार निवासी

देवेंद्रकुमार उम्र 52 वर्ष भगवानपुर हरिद्वार

रवि कुमार उम्र 34 वर्ष नवाबगंज फरुखाबाद

राजपाल उम्र 57 वर्ष बुग्गावाला हरिद्वार

राजेश कुमारएउम्र 38 वर्ष माजरा देहरादून

Related Articles

Back to top button