एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास पहाड़ी से यात्री वाहन में गिरा पत्थर, दो यात्रियों की दर्दनाक मौत

यात्री वाहन पर गिरा पहाड़ी से पत्थर

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास पहाड़ी से यात्री वाहन में गिरा पत्थर, दो यात्रियों की दर्दनाक मौत ।।

रूद्रप्रयाग – ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजामार्ग पर नरकोटा के पास देर सांय 3 बजे पास तेज आंधी तूफान और बारिश के चलते राजमार्ग पर चल रहे एक यात्रि वाहन के उपर पत्थर गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वाहन को तुरन्त जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरो ंने दोनों को मृत घोषित कर दिया आपको बता दे कि डीएल1बीसी 4832 वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने कारण पत्थर गांडी के अन्दर धुस गया जिसमें सवार दो लेागों की मौके पर ही मौत हो गयी और अन्य लोगों को चोटें आयी जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Related Articles

Back to top button