एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

सौराखाल घेंघड़खाल रतनपुर.अन्द्रिया मोटर मार्ग पर मैक्स खाई में गिरी दो की मौत तीन लेाग घायल

रतनपुर-अन्द्रिया मोटर मार्ग पर मैक्स खाई में गिरी दो की मौत

रुद्रप्रयाग। रतनपुर-अन्द्रिया-थेडा मोटर मार्ग पर मुल्या अन्द्रिया के पास एक जीप गहरी खाई में गिर गई जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना पर मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां रेस्क्यू टीमों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया। वाहन में सवार सभी लोग घेंघड़खाल के रहने वाले थे।

तीन गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय कराया गया भर्ती

आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तिलवाड़ा से घेंघडखाल जा रही एक मैक्स सांय 4 बजे मुल्या अन्द्रिया के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे वाहन में सवार ग्राम घेंघडखाल जनपद रुद्रप्रयाग निवासी दीपक सिह पुत्र दिनेश सिह उम्र 14 वर्ष एवं जय सिह पुत्र मुर्खल्या सिह उम्र 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

रतनपुर-अन्द्रिया-थेडा मोटर मार्ग में मुल्या अन्द्रिया के पास हुआ दर्दनाक हादसा

जबकि ग्राम घेंघड़खाल जनपद रुद्रप्रयाग निवासी मनीष सिह पुत्र दिनेश सिह उम्र 12, दिनेश सिह पुत्र जसपाल सिह उम्र 45 वर्ष, राकेश सिह पुत्र नारायण सिह उम्र 42 वर्ष गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरफ मौके पर पहुंची। जहां रेस्क्यू दलों ने खाई से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जबकि मृतकों के शवों को भी खाई से सड़क तक लाए। इस घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि वाहन में पांच लोग सवार थे।

Related Articles

Back to top button