केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरवासा के पास, पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत 5 लोग घायल,
केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरवासा के पास, पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत 5 लोग घायल,
2 श्रद्धालु महाराष्ट्र् के एक रूद्रप्रयाग तिलवाड़ा निवासी,
घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल में चल रहा हैं इलाज
एंकर- आज सुबह 6 बजे के आस -पास ़ केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुण्ड़ से 3 किलोमीटर केदारनाथ की ओर जा रहे पैदल तीर्थ यात्रियों के उपर चीरवासा के पास पहाड़ी दरकने और पहाड़ी से बडें-बडे बोल्डर गिर कर पैदल चल रहे तीर्थ यात्रियों के उपर गिर पडे, यात्रियों में अफरा-तफरी मचने लगी और जब तक यात्रि कुछ सम्भल पाते पहाड़ी से बडे बडे बोल्डर गिरने के कारण 8 श्रद्धालु बोल्डर की चपेट में आ गये और जिनमें तीन लोगों की मौत मौके पर ही हेा गयी। और पांच लोग घायल हो गये ।
बीओं- सूचना मिलने पर एनडीआरएफ , एसडीआरएफ , वाईएमएफ की टीम पुलिस की टीम तुरन्त मौके के लिए रवाना हुई और रेसक्यू शुरू किया घायलों को गौरीकुण्ड अस्पताल पहॅूचाया गया हैं।
बताया जा रहा है कि किशोर अरूण उम्र 31 वर्ष निवासी नागपुर महाराष्ट्रृ , सुनील महादेव उम्र 24 वर्ष निवासी जलना महारार्ष्ट एवं अनुराग सिंह निवासी खैड़ी घंडियाल्का, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 22 वर्ष)रूद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके अलावा घायलों में चेला भाई चौधरी गुजरात निवासी, जगदीश पुरोहित निवासी गुजरात, अभिषेक चौहान निवासी,महाराष्ट्, धनेश्वर डाण्डे निवासी नागपुर महाराष्ट् और हरदाना भाई पटेल निवासी गुजरात घायल हो गये है। इनमे ंकुछ यात्रि गम्भीर घायल है। आपको बता दे कि बरसात में पहाड़ी से पत्थर गिरते रहते है अैार पहाड़ी इतनी खडी चटटान है। और नीचे से उपर कुछ भी नहीं दिखाई देता है। जिससे ऐसे हादसे पूर्व में भी कई बार हुए है। इसी लिए जो श्रद्धालु भगवान के केदारनाथ की यात्रा कर रहे हैं वे सम्भंल कर यात्रा करें।
मृतकों का विवरण
1- किशोर अरुण पराते पुत्र अरुण पराते निवासी खापा, थाना खापा जिला नागपुर राज्य महाराष्ट्र (उम्र 31 वर्ष)
2- सुनील महादेव काले पुत्र श्री महादेव काले निवासी गौन्डी, जिला जालना राज्य महाराष्ट्र (उम्र 24 वर्ष)
3- अनुराग सिंह निवासी खैड़ी घंडियाल्का, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 22 वर्ष)
इनके अतिरिक्त उस समय मलबा पत्थर आने से जद में आने वाले चोटिल/घायल व्यक्तियों का विवरण-
1- चेला भाई चौधरी पुत्र श्री राम जी भाई चौधरी निवासी गुजरात (उम्र 23 वर्ष) सिर में चोट
2- जगदीश पुत्र प्रताप भाई पुरोहित निवासी भाटी पोस्ट कटारवा, गुजरात (उम्र 45 वर्ष)
पैर की हड्डी फ्रैक्चर
3- अभिषेक चौहान पुत्र नैनेश्वर चौहान निवासी गौण्डी, जिला जालना महाराष्ट्र (उम्र 18 वर्ष) सिर में चोट
4- धनेश्वर पाण्डे पुत्र श्री गजानन्द निवासी खापा महाराष्ट्र (उम्र 27 वर्ष) सिर में चोट
5- हरदाना भाई पटेल निवासी गुजरात
हाथ पर हल्की चोट