एक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनारुद्रप्रयाग

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 70 करोड़ की लागत का ये सिगनेचर बैली ब्रिज पल भर में जमीदोज

70 करोड़ की लागत का ये सिगनेचर बैली ब्रिज पुल पल भर में जमीदोज
रूद्रप्रयाग नरकोटा के पास हाईवे पर बन रहा 70 करोड़ की लागत से बन रहा पुल टूटा,
रूद्रप्रयाग ऋषिकेश.बदरीनाथ हाईवे 58 पर नरकोटा के पास बन रहा नया सिगनेचर बैली ब्रिज पुल गुरुवार सांय अचानक धरासाई हो गया। पुल टूटने के दौरान यहां मजदूर काम कर रहे थे, किंतु गनीमत रही कि सभी मजदूर अभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं, किसी तरह कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आ रही है। एक ओर उत्तराखंड के विकास के दावे किए जा रहे है, वहीं कार्यदायी संस्था और एनएच लोनिवि की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ गई है। गुरुवार सायं 4 बजकर 10 मिनट पर पुल टूटा तो आसपास के लोग यहां जमा हो गए। सूचना मिलने पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

तो वहीं एसडीएम और एनएच के अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए चले गये, तो वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहॅूची बताया जा रहा हैं कि यह हादसा 4 बजे के आस पास हुआ हैं। कार्यदायी संस्था और रेलवे और एनएच के अधिकारी मीडिया और स्थानीय लेागों से बचते रहे। अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडते रहे।

तनुज काम्बोज अधिशासी अभियन्ता राजमार्ग खण्ड श्रीनगर
आशीष घिल्डियाल उप जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग
नरेन्द्र बिष्ट जिला पंचायत सदस्य रूद्रप्रयाग
स्थानीय नरेन्द्र सिलोड़ी स्थानीय निवासी
रूद्रप्रयाग के नरकोटा में सिगनेचर बैली ब्रिज गिर कर धडाम,
70 करोड़ की लागत का ये पुल पल भर में जमीदोज
पहले भी इसी पुल पर बड़ा हादसा हो चुका हैं आरसीसी कम्पनी के 4 मजदूरों की दबने से मौत हे चुकी है। आज बडा हादसा होने से टल गया जब पुल टूट रहा था तो पुल टूटने की आवाज सुनाई दी और मजदूर भाग गये लोग घरों से वाहर आ गये और जमीन पूरी हिल गयी। लेकिनकोई बडा हादसा नही हुआ ।

Related Articles

Back to top button