आस्थारुद्रप्रयाग

केदारनाथ में हो रही बारिश और ठन्ड़ में बैठे केदारसभा के तीर्थपुरोहित क्रमिक अनशन में

केदारनाथ में हो रही बारिश और ठन्ड़ में बैठे केदारसभा के तीर्थपुरोहित क्रमिक अनशन में।
सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो कल से आमरण अनशन शुरू होगा तीर्थ पुरोहितों का
केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित अपने हक भूस्वामित्व और केदारनाथ मंदिर के अन्दर लगी सोने की परतों में हुई धांधली की जांच की मांग पर अडे तीर्थ पुरोहित।
केदारनाथ में केदारसभा के तीर्थपुरोहित अपने हक हक्कों और अपने भूस्वामित्व व केदारनाथ मंदिर में लगे सोने की परतों की जांच की मांग को लेकर आक्रोशित हुए हैं केदारनाथ के पुरोहितों का आरोप है कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार उनकी मांगो का कोई संज्ञान नहीं ले रही हैं जबकि केदारसभा के पदाधिकारी और सदस्य कई बार जिला प्रशासन से वार्ता कर चुके हैं और मुख्यमंत्री तक हमारी मांगो का सज्ञंान ले चुके है लेकिन फिर भी अभी तक उनकी मांगो के उपर गौर नहीं किया जा रहा है मजबूरन केदारसभा के पदाधिकारीयों को कल 24 घटें का बंद का सफलतापूर्वक बंद किया गया था जो सफल रहा और केदारनाथ में आने वाले तीर्थयात्रियों को कल भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हम नहीं चाहते कि केदारनाथ में अव्यवस्था हो लेकिन अगर मांग नहीं मानी जायेगी तो पूरी केदारपुरी के बाजार को बंद करना पडेगा ये जिम्मेदारी सरकार की होगी और कल सुबह से आमरण अनशन शुरू किया जायेगा।
केदारनाथ में बंद का असर 24 घंटे के बन्द के बाद आज सुबह एक बार फिर से व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलने लगे हैं केदार सभा द्वारा केदारनाथ में बन्द का आह्वान किया गया था बन्द का मुख्य कारण केदार नाथ में भूमि स्वामित्व और केदारनाथ मंदिर परिसर के अंदर लगाए गए सोने की परतो पर जांच की बात को लेकर केदार सभा द्वारा पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था और जांच की बात कही गई थी तो वहीं 2013 से केदारनाथ में अपने मकान अपनी जमीन का मालिक आना हक सरकार द्वारा न दिये जाने के कारण बार.बार मकानो का अधिकरण तथा मकान को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है केदारनाथ के तीर्थपुरोहित ओ द्वारा लगाया गया आरोप जिला प्रशासन द्वारा जबरदस्ती उनके हखकुको पर सरकार जबरदस्ती अधिकार जमाना चाहती है जब तक हमारी ये मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग आंदोलन प्रदर्शन करते रहेंगे 24 घंटे के बंद बाद आज सुबह फिर से केदारनाथ में दुकान होटल लॉज खुलने लगे हैं तो वही तीर्थ यात्री मंदिर में दर्शन करने के लिए कतार में लगे हुए है।
वाइट-राजकुमार तिवारी केदारसभा अध्यक्ष केदारनाथ
वाइट- सन्तोष त्रिवेदी सदस्य केदारसभा केदारनाथ

Related Articles

Back to top button