Blog

रूद्रप्रयाग बस अडडे से गिरा व्यक्ति पुनाड़ गदेरे के देा सौ मीटर दूर जा के मिला।

रूद्रप्रयाग बस अडडे से गिरा व्यक्ति पुनाड़ गदेरे के देा सौ मीटर दूर जा के मिला।
देर रात और आज दिन भर ढूढंते रहे पुलिस एसडीआरएफ और गोता खेार की दिन भर की मेहनत के बाद मिला शब,
एंकर- कल देर सांय 8 बजे न्यूॅ बस अडडे पर पार्किगं से नीचे पुनाड गदेरे में एक व्यक्ति गिरा पुनाड़ गदेरा बरसात के कारण काफी तेज गति से बहता हैं और पानी की मात्रा भी अधिक हैं जिस समय व्यक्ति नीचे गदेरे में गिरा और बहा उस समय अंधेरा हो गया था लेकिन स्थानीय लोगों ने चीख पुकार मार कर लेागों ने ढूढ खोज शुरू की उसके बाद पुलिस प्रशासन आपदा प्रबन्धन की टीम द्धारा कल देर सर्च अभियान चलाया, जिस स्थान पर व्यक्ति गिरा वहां पर सर्च अभियान चलाया लेकिन वहां नहीं मिला और वहां से 200 मीटर जाकर गहरी खाई में जाकर उस व्यक्ति डेढबाडी मिली। वहीं कोतवाली प्रभारी सोहन सिहं रौतेला ने बताया कि सभी के द्धाारा सर्च अभियान चलाने के बाद मिल गया है।
आज प्रातःकाल से ही उक्त व्यक्ति की जल पुलिस, डीडीआरएफ व एसडीआरएफ के माध्यम से लगातार सर्च अभियान चलाया गया, उक्त व्यक्ति का शव आज सांयकाल को पुनाड़ गधेरे के पानी से निकाला गया है। मृतक की पहचान प्रमोद चौहान ;उम्र 45 वर्ष, पुत्र श्री नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम मचकंडी मोहन खाल जनपद रुद्रप्रयाग वर्तमान पता वार्ड बॉय जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। पुलिस के स्तर से मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button