दूसरे को बचाने गया वो खुद बहगयावहारेतकदीरThe one who went to save another got washed awaythat’s fate
सरे को बचाने गया वो खुद बहगयावहारेतकदीरThe one who went to save another got washed awaythat’s fate [15/06, 7:05 pm] Harendra Negi: ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग रैंतोली के पास यात्रियों का टेम्पो ट्रेबल खाई में जा गिरा ,8 लोगो की मौके पर ही मौत,14 लोग गम्भीर घायल। रुद्रप्रयाग।।ऋषिकेश से चोपता तुंगनाथ को आ रही यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रेबल रुद्रप्रयाग से 3 किलोमीटर श्रीनगर की तरफ रैंतोली के पास सड़क से 250मीटर गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त हुई ।
जिसमें कुल 23 लोग सवार होने बताए गए है 8 लोगो के शव गहरी खाई में तीतर बितर पड़े हुए मिले जबकि अन्य 15 लोगो का जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन, जल पुलिस, स्थानीय लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू कार्य किया गया ।जिसमें शासन प्रशासन द्वारा 7 गम्भीर घायलों को गुलाबराय से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है शेष घायलों का जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में उपचार किया जा रहा है ।
ये सभी लोग दिल्ली ,नोयडा,गाजियाबाद के रहने वाले बताए जा रहे है और चोपता तुंगनाथ घूमने जा रहे थे । [15/06, 7:05 pm] Harendra Negi: रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग दुर्घटना में 13 पर्यटकों की मौत टेंपो ट्रैवलर में 26 लोग सवार थे दिल्ली ncr से चोपता तुंगनाथ घूमने जा रहे थे सभी सभी यात्री स्टूडेंट हैं 13 घायलों का चल रहा है इलाज 6 गंभीर घायलों का इलाज AIIMS ऋषिकेश में चल रहा 7 घायलों का इलाज जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में चल रहा है