बर्फबारी में दुल्हा बारात लेकर पहॅूचा दुल्हन के गॉव बीडियों हुआ वायरल
बर्फबारी के बीच शादी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है। जिसमें बर्फ की फाहे गिर रही हैं, चारों और बर्फ की सफेद चादर बिछी है। बर्फबारी के बीच बाराती खूब नाच रहे और आनंदित हो रहे हैं। बर्फबारी के बीच ही बारात का स्वागत हो रहा है।
प्रसरित हो रहा यह वीडियो मोरी ब्लाक पर्वत क्षेत्र का है। 1 फरवरी को हड़वाड़ी गांव निवासी सेना के जवान नवीन चौहान की बारात बर्फबारी के बीच खन्यासणी पहुंची। पहले बारात हड़वाड़ी से पांच किलोमीटर पैदल धौला तक पैदल आई। धौला से गाड़ियों में सवार होकर बारात खन्यासणी के लिए रवाना हुई।
परंतु खन्यासणी गांव के निकट भारी बर्फबारी होने के कारण गाड़ियों आगे नहीं बढ़ पायी। करीब एक किलोमीटर दूल्हे सहित बारातियों को बर्फबारी के बीच गांव तक पहुंचना पड़ा। ग्रामीणों ने स्थानीय पारंपरिक वेशभूषा में बर्फ की फाहों को बीच नृत्य किया। बर्फबारी के बीच यह नजारा सबसे खास रहा। बर्फबारी के बीच ही नवीन चौहान और नम्रता ने सात फेरे लिये।