एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

उड़ रहा है धूल का गुब्बार नये बस अडडे़ पर धूल धक्कड़ से आम आदमी परेशान सड़क पर बिखरा हुआ है रोड़ी, बजरी, रेत ।।

नये बस अडडे़ पर धूल धक्कड़ से आम आदमी परेशान सड़क पर बिखरा हुआ है रोड़ी बजरी रेत ।
नये बस अडड़े पर धूल का गुब्बार लोग नाक बंद कर जा रहे हैं।
दुकानदार परेशान सड़क पर बिछी हुई है रोड़ी, बजरी पानी की कोई व्यवस्था नहीं।
सिंचाई विभाग द्धारा बनाई जा रही है ं नये बस अडडे़ पर पार्किंग

रूद्रप्रयाग नये बस अडड़े पर सिंचाई विभाग द्धारा पार्किंग का कार्य चल रहा है इस पार्किंग का कार्य पिछले एक साल से चल रहा है। कार्यगति धीरे होने के कारण सड़क पर रोड़ी बजरी के कारण स्थानीय व्यापारी एंव बैंक के कर्मचारी व आने जाने वाले लोग इस धूल धक्कड़ से परेशान हैं व्यापारी परेशान है गांड़ीयों से उड़ने वाली धूल से दुकानदारों का सामान खराब हो रहा है। धूल से बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है। सिंचाई विभाग द्धारा किसी भी प्रकार की कोई निगरानी न व्यवस्था दी गयी है। सड़क पर जो रोड़ी बजरी बिछी हुई हैं धूल दिन रात उड़ रही है। विभाग सोया हुआ है लोगों का कहना है कि काम तो होता रहेगा और होगा लेकिन आम जनमानस को भी धूल धक्कड़ से बचने के लिए उचित व्यवस्था सिंचाई विभाग द्धारा की जानी चाहिये। ना ही नये बससे अडडे पर साफ सफाई सही तरीके से होती है। जबकि पुराने बस अडडे पर दिन भर में कई बार सफाई होती है। नये बस अडडे पर सफाई कर्मचारी सफाई करते हुए दिखाई भी नहीं देते है। निर्माणधीन पार्किग के आस पास पानी छिड़कने की उचित व्यवस्था सिंचाई विभाग को जल्द से जल्द करनी चाहिये जिससे आम जनमानस को दिक्कतों का सामना न करना पडें।

Related Articles

Back to top button