2 मई को खुलेंगे ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट।
7 बजे बैशाख, मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में विधि. विधान से खुलेंगे।

स्पेशल स्टोरी केदारनाथ भगवान के कपाट खुलने पर
उत्तराखण्ड- उखीमठ ओमकारेश्वर
रिर्पोट-हरेन्द्र नेगी
स्लग- केदारनाथ के कपाट
2 मई को खुलेंगे ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट।
उखीमठ ; रूद्रप्रयाग 26 फरवरी। विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात, 7 बजे बैशाख, मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में विधि. विधान से खुलेंगे।
27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ जी की पूजा होगी। जबकि बाबा केदार की पंच मुखी डोली 28अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी।
द्धवादस ज्येर्तिलिंग भगवान केदारनाथ जी के कपाट 2 मई 2025 को ब्रहममूर्त में प्रातरू 7 बजे वृष लग्न में श्री केदारनाथ धाम के कपाट तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ देश .विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेगें। कपाट खोलने की प्रक्रिया त्रेतायुग से चली आ रही परम्परा के अनुसार शिवरात्रि के पावन पर्व पर आज पंचकेदार की शीतकालीन गददी स्थल ओमकारेश्वर में विधिविधान के साथ केदारनाथ के रावल के सान्ध्य में पूजा अर्चना करने के बाद वेदपाठी, तीर्थ पुरोहित केदारनाथ के हक. हक्कु धारी, जिला प्रशासन तीर्थ पुरोहितों पण्डा समाज, जनप्रतिनिधि व देश विदेश से आये श्रद्धालुओं के समक्ष बेदपाठीयों द्धारा शुभ लग्न पंचागं गणना के अनुसार तिथि घोषित की गयी। केदारनाथ जी के कपाट खुलने का यह दिब्य तिथि लग्न और पंचाग गणना के अनुसार निर्धारित की गयी है
इस अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को
भब्य रूप से फूलों से सजाया गया था श्रद्धालुओं में उत्साह रहा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ दर्शन को पहुंचे इस अवसर पर भोलेनाथ के भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ तथा श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया।
कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित हो गया।
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट तय होने के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होते ही यात्रा की केदारनाथ धाम यात्रा तैयारियों को अधिक गति मिलेगी। मंदिर समिति के स्तर श्री केदारनाथ यात्रा तैयारियां की जा रही है।
कहा कि कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित हो गया।
पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान कार्यक्रम के तहत 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ जी की पूजा.अर्चना होगी।
श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली 28अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास हेतु प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।
29अप्रैल को श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से रात्रि प्रवास हेतु द्वितीय पड़ाव फाटा को प्रस्थान होगी।
30 अप्रैल फाटा से रात्रि प्रवास हेतु तृतीय पड़ाव गौरादेवी मंदिर गौरीकुंड पहुंचेगी। 1 मई शाम को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी।
तथा 2 मई शुक्रवार को
– बिजय प्रसाद थपलियाल मुख्य कार्यधिकारी बीकेटीसी
– श्री 108 भीमाशंकर लिंग रावल केदारनाथ
– शिवशंकर लिंग पुजारी केदारनाथ
– राजकुमार तिवारी केदारसभा अध्यक्ष
– अंकिता श्रद्धालु मुम्बई
– गिरीराज महाजन 20 लोगों की टीम
– शिव लिंग पुजारी केदारनाथ धाम
प्रात 7 बजे वृष लग्न में श्री केदारनाथ धाम के कपाट तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खुलेंगे।
बीकेटीसी अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गयी है जल्द मंदिर समिति का अग्रिम दल केदारनाथ धाम जाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगा।