Blog

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे

 

नरेंद्रनगर ;टिहरी, स्थित राजदरबार में हुई कपाट खुलने की तिथि घोषित ।

 

नरेंद्रनगर; टिहरी, 14 फरवरी।विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 12 मई कोे प्रात, 6 बजे खुलेंगे।आज बसंत पंचमी को राजदरबार नरेंद्र नगर में आयोजित धार्मिक समारोह में पूजा.अर्चना तथा पंचांग गणना के पश्चात विधि.विधान से यात्रा वर्ष 2024 के लिए कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गयी जबकि तेल.कलश यात्रा की भी तिथि 25 अप्रैल को तय हुई।इस दौरान राजमहल में कई विशिष्टजन एव बड़ी संखा में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

टिहरी राजदरबार नरेंद्रनगर में आज प्रातः से कपाट खुलने की तिथि घोषित करने के लिए कार्यक्रम शुरू हआ महाराजा मनुजयेंद्र शाहएसांसद रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह सहित श्री बदरीनाथ.केदारनाथ मंदिर;बीकेटीसीद्ध अध्यक्ष अजेंद्र अजयए राजकुमारी शिरजा शाह की उपथिति में पंचांग गणना पश्चात राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने तिथि तय कर महाराजा के सम्मुख रखी तत्पश्चात महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की इस दौरान राजमहल परिसर जय बदरी विशाल के उद्घोष से गूंज उठा।

इससे पहले श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी. सदस्यों ने तेल कलश राजदरबार के सुपुर्द किया। इसी कलश में राजमहल से तिलों का तेल पिरोकर 25 अप्रैल तेलकलश यात्रा राजमहल से शुरू होकर कपाट खुलने की तिथि पर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगी।

इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होते ही यात्रा की तैयारियों शुरू कर दी गयी है। मंदिर समिति आगामी बजट में यात्री सुविधाओं हेतु पर्याप्त बजट प्रावधान करेगी।उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय के अवसर पर सबको बधाई दी है।

कपाट खुलने की तिथि तय होने के अवसर मुकुंदानंद महाराज डिमरी पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरीएमंदिर समिति सदस्य वीरेंद्र असवालए श्रीनिवास पोस्तीए पुष्कर जोशी भास्कर डिमरीएराजपाल जड़धारीए हरीश डिमरीए विनोद डिमरीएसुरेश डिमरीए मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंहए अनुसचिव धर्मस्व रमेश रावतएधर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियालए अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानीए निजी सचिव प्रमोद नौटियालएमीडिया प्रभारी डाण्हरीश गौड़ए माधव नौटियालए संजय डिमरीए ज्योतिष डिमरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button