एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीतिरुद्रप्रयाग

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ने केदारघाटी के भाजपा नेताओं की धड़कन और बैचेनी दोगुनी कर दी।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ने केदारघाटी के भाजपा नेताओं की धड़कन और बैचेनी दोगुनी कर दी।
लखपति के बहाने पूरा कार्यक्रम शैलारानी रावत पर रहा केन्द्रीत
कल जनपद रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि मैदान में हुए लखपति दीदी कार्यक्रम में जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के दिग्गज नेता भी मंच पर रहे तेा वहीं सभी ने पूर्व केदारनाथ की विघायक शैलारानी रावत द्धारा छूटे हुए कार्यो को पूरा करने का आश्वासन मुख्यमंत्री से लेकर सतपाल महाराज, शौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल एवं तमाम बरिष्ठ नेताओं ने केदारघाटी के लोगों को आश्वासन दिया कि जो कार्य उन्होन छोड़ दिये थे और जो आश्वासन उन्होने लोगों को दिये थे, उन कार्यों को सरकार पूरा करेगी।केदारघाटी की जनता को यह महसूस नहीं होने देगें की उनके साथ उनका विघायक नहीं है और न ही उनका कार्य नहीं हो रहा है।

जो भी मंच पर आया उसने कल यहीं भाषण दिया और आश्वासन दिया कि उनको उनके विधायक की कमी नहीं होने देगें।अब मुख्यमंत्री का भाषण सुनकर भी केदारघाटी के भाजपा नेताओं की घड़कन अैार बैचनी बढ़नी लाजमी हो गयी है।आपको बताते चले कि केदारनाथ कि विधानसभा सीट शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हो थी तो फिर से उप चुनाव होना है और इसी माह अक्टूबर में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी,भाजपा नेताओं की लम्बी लिस्ट होने के कारण कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है। गॉव गॉव घर घर प्रचार कई महिनों से हो रहा है।सब नेता अपने आप को भाजपा का सच्चा सिफाई बता रहे हैं तो वहीं भी भाजपा में शामिल हो गयी हैं जिसका मंच से जो शोर से उदबोधन भी हो गया,एैसा लगा मानों एक बार फिर से ऐश्वर्श्रया को टिकट मिल सकता है। एैसी पूरी सम्भावना व्यक्त की जा रही है तो वहीं पत्रकार दीर्घा में बैठे बरिष्ठ पत्रकार और भाजपा के प्रथम सीट में बैठे पदस्थ कार्यकर्ता में भी सुगबुगहाट देखने को मिली तो कई भाजपा के चेहरों में मुस्कराहट नजर नहीं आयी। केदारनाथ से भाजपा के तीन लोगों की दावेदारी सामने आयी हैं जिनमें पार्टी को भी बखूबी पता हैं पहला नाम दो बार विधायक आशा नौटियाल जो बर्तमान समय में भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा सगंठन की प्रदेश अध्यक्ष हैं तो दूसरा नाम कुलदीप रावत जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और दो बार विधायक की दौड़ में दूसरे नम्बर पर रहे हैं तो वहीं तीसरा नम्बर शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्श्रवर्या रावत का हैं जिनको उनकी मॉ की जगह पर टिकट की दावेदारी कर रही हैं अब देखना होगा कि किसमें कितना हैं दम वाली सोच रहेगी।

Related Articles

Back to top button