चोपता मार्केट से 200 मीटर दूर व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला

पुणे महाराष्ट्रृ के राजेन्द्र अनार पुत्र स्व0 श्री तुला दास ने दुग्लबिटटा चोपता में आकर लगाई पेडं पर फांसी।
चोपता मार्केट से 200 मीटर दूर लगाई पेड़ से फांसी।
– रूद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ विकास खण्ड़ के चोपता में कल देर सांय पुणे महाराष्ट्रृ निवासी राजेन्द्र निवासी ने बांज के पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना कल देर सांय की है जब चोपता बाजार से सूचना मिली की एक व्यक्ति पेडं से लटका हुआ हैं सूचना मिलने पर तहसीलदार टीम के साथ व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहॅूची तो देखा कि एक व्यक्ति पेडं से लड़का हुआ है। टीम द्धारा व्यक्ति को नीचे उतारा गया। जानकारी जुटाने पर पता चला कि राजेन्द्र अनार पुत्र स्व0 तुलादास ग्राम चिखली पो0 चिखली तहसील चिखली महाराष्ट्रृ पुणे का मूल निवासी हैं टीम द्धारा पेउ़ से नीचे उतार कर स्टेचर में रखकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है। सूचना जुटाई जा रही है कि उक्त व्यक्ति द्धारा क्यों फांसी लगायी गयी।