Blog

केदारनाथ जैसी पवित्र यात्रा को बदनाम करने पर लगे हुए कुछ अराजक तत्व

हिन्दू की आस्था पर विधर्मी लगा रहे है दाग,केदारनाथ जैसी पवित्र यात्रा को बदनाम करने पर लगे हुए कुछ अराजक तत्व।
विश्व हिन्दु अखाड़ा परिषद के पदाधिकारीयों ने आज रंगे हाथों पकड़ा मॉस के कारोबारी करने वाले को
हिन्दू के पवित्र नवरात्रों में कुछ विधर्मी केदारनाथ में मांस का कारोबार कर रहा है।
केदारनाथ जैसे पवित्र यात्रा मॉस, मदिरा जैसे धार्मिक आस्था पर ठेस पहॅूचाने वाली चीजों पर प्रतिबन्धित है
केदारनाथ जैसे पवित्र यात्रा पर दाग लगाने का काम कर रहा है। https://youtu.be/GnyN8Y-5OXk

केदारनाथ जैसे पवित्र धार्मिक यात्रा को बचाने के लिए जहां हिन्दु समाज के कई संगठन के लोग पवित्रता को बचाने में लगे हुए है तो वहीं कुछ विघर्मी किस्म के अराजक तत्व यात्रा पर खलल डालने व दाग लगाने का पूरा -पूरा
प्रयास कर रहे हैं आज भैरों सेना और विश्व हिन्दु परिषद के पदाधिकारीयो को केदारनाथ जैसे पवित्र स्थानों पर मीट का कारोबार करने वाले एक विधर्मी को रंगे हाथों पकड़ा है। साथ ही विधर्मीयों द्धारा इन लोगों को धमकी दी जा रही है।
वाइट- अशोक सेमवाल जिला महामंत्री विश्व हिन्दु आखाड़ा परिषद।

Related Articles

Back to top button