एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

भगवान शिव की पावन भूमि कोटेश्वर में निकला शिव लिंग,

कोटेश्वर के गदेरे में निकला शिव लिंग
श्री 108 शंकराचार्य माधवाश्रम कोटेश्वर में बन रहा अस्पताल परिसर की मिटटी को कोटेश्वर परिसर के आस-पास डाला गया है। जनपद में कल देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। कोटेश्वर अस्पताल की मिटटी को कोटेश्वर के पास के गदेरे में डाला गया है। जहां आज बरसात के कारण मिटटी का कटाव हो गया, उसमें एक शिवलिंग पानी के बहाव में दिखाई दिया जिससे स्थानीय लोगों ने उससे सुरक्षित स्थान पर रखकर संरक्षित कर दिया है। जिस स्थान पर जिला अस्पताल की नयी बिल्डिंग बन रही है।

उस स्थान पर जमीन को समतल करने का काम भी किया जा रहा हैं और हो सकता है कि इस स्थान पर पूर्व में ही शिव का संरक्षित मंदिर है। हो सकता है। कि इस स्थान पर शिवलिंग स्थापित रहा हो और मिटटी को समलत करते समय मिटटी केा दूसरी जगह डालने पर यह शिव लिंग भी वहां चला गया । आपको बता दे कि कोटेश्वर यानि करोड़ों शिव ंिलगं कण -कण में शिव का वास और स्वंम आपलिंग इस स्थान पर विराजमान है। इसीलिए इस स्थान को कोटेश्वर कहा जाता है। लेकिन आज जिस प्रकार से शिबलिंग की मूर्ति के साथ चौकोर भी मिला है यह अपने आप में चौकाने वाला दृश्य हैं। तस्बीरेां मे दिखाई दे रहा हैं ये शिवलिंग उॅू नम शिवाय.

Related Articles

Back to top button