एक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनारुद्रप्रयाग

सनसनी -छोटे भाई ने बडे भाई का दिन दहाडें चाकू से गला रेतु कर की हत्या

सनसनी -छोटे भाई ने बडे भाई का दिन दहाडें चाकू से गला रेतु कर की हत्या,
घटना देवभूमि रूद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर जवाड़ी गॉव की है।
रूद्रपय्राग-सनसनी बारदात को अजांम देते हुए छोटे सगे भाई ने बडे भाई का चाकू से गला रेत का हत्या कर दी है। घटना जनपद रूदप्रयाग पास जवाड़ी गावं के उत्यासू की है जब छोटे भाई ने बडे भाई को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहॅूची और हत्यारे भाई को गिरफदार कर लिया है। तो वहीं सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया हैं
घटना की सूचना फैलने पर गॉव में सनसनी फैल गयी ।
जनपद में हत्या का ये तीसरा मामला है। आये दिन बढते घटना क्रम से जनपद में लेग दहसत में है जिस प्रकार से घटना घट रही है।और इस तरह की बारदातों को अंजाम दिया जा रहा है जनपद के लिए बुरी खबर है। दिनदहाडे हो रही घटनाओं से जनपद ही प्रदेश में इस तरह की धटनाअें का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी मनोज नेगी ने बताया कि आज सूचना मिली कि उत्यासू गाँव में नितिन नेगी पुत्र स्व मोहन सिंह नेगी ;32, ने अपने बडे भाई श्रीकांत नेगी पुत्र स्व मोहन सिंह नेगी ;35, को चाकू गले और पेट पर कई घाव कर दिये जिससे श्रीकांत की मौके पर मौत हो गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने मौके से हत्यारे नितिन को गिरफ्तार किया साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस ने श्रीकांत को शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या के स्पष्ट कारणों का पता लगा रही है।
हाल के कुछ ही महिनों में हत्या की तीन वारदातों ने जनपद रूद्रप्रयाग को दहला दिया है। कुछ महिने पहले ही रूद्रप्रयाग के अमसारी में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। जबकि पिछले ही महिने गुप्तकाशी के निकट त्रिवेणी घाट पर दो भाईयों ने अपने पिताकी हत्या कर उसे जला दिया था। इन तीनों घटनाओं में एक बात जो सबसे कॉमन है वह यह कि हत्यारें अपने ही घर के लोग थे। समझना होगा कि आखिर अपनों के ही अंदर नफरत की इतनी भयानक आग क्यों पनप रही है।

Related Articles

Back to top button