Blog
रुद्रपुर के सेंट मेरी स्कूल की बस महिलाओं समेत 6 लोगों को कुचलते हुए
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर के न 74 हाईवे पर जब कुछ महिलाएं खड़ी थी तभी अचानक एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर उन महिलाओं और बच्चे को कुचलते हुए आगे बढ़ जाती है।
घटना 2 जुलाई की सांय 5रू18 की है जब रुद्रपुर शहर की पॉश कॉलोनी एलाइंस स्थित कुछ घरों से महिलाएं काम करके अपने घर वापस जाने के लिए रुद्रपुर देहरादून हाईवे 74 पर खड़ी थी तभी रुद्रपुर के सेंट मेरी स्कूल की बस महिलाओं समेत 6 लोगों को चलते हुए आगे बढ़ गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जिसमें प्रथम दृष्ट्या बस चालक शराब के नशे में था।
हालांकि इस घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई जो पिपलिया नंबर एक की रहने वाली थी और बाकी अन्य घायलों का अलग.अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।