Blogरुद्रप्रयाग

गुमशुदा की तलाश –रूद्रप्रयाग जनपद के थपलगॉव ग्राम – निवासी शिशुपाल सिहं चौहान 3 नम्बर 2024 से लापता

गुमशुदा की तलाश

रूद्रप्रयाग जनपद के थपलगॉव ग्राम – निवासी शिशुपाल सिहं चौहान पुत्र स्व0 श्री धनसिहं चौहान ग्राम – थपलगॉव पो0ओ0 जग्गीकाण्डई, पुलिस चौकी दुर्गाधार तहसील रूद्रप्रयाग उम्र-72 वर्ष 3 नवम्बर 2024 से अपने घर से रूद्रप्रयाग किसी काम से आये हुए थे जिनको अंतिम बार वेलनी पुल रूद्रप्रयाग के पास नगरपालिका पांर्किगं के पास सीसीटीबी लोकेशन में देखा गया था। उस दिन से लापता है। परिवार जनों द्धारा अपने नाते रिश्तेदारों के यहां तथा आस -पास के गांव में खोज खबर करने के बाद जब नहीं मिले तो 7 नवॅम्बर 2024 को थाना रूद्रप्रयाग में गुमशुदा दर्ज की गयी है। जिस किसी भी व्यक्ति को उक्त गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी मिले तो इन फोन नम्बर पर उम्मेद सिहं चौहान, मधु चौहान, चन्दन चौहान के इन फेान नम्बर पर 9639340433,8473182979 सूचना देने की कृपा कीजियेगा। परिवार उन्हे ईनाम के तैार पर 5100 सौ रूपये की धनराशि दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button