गुमशुद्धा की तलाश– 25 अक्टूबर 2025 से घर से लापता

गुमशुद्धा की तलाश– 25 अक्टूबर 2025 से घर से लापता
रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के न्याय पंचायत पौड़ी खाल के अर्न्तगत बच्छणस्यूॅ के पटटी के ग्राम पंचायत बाधिन्यों से श्री सैन सिहं बिष्ट पूर्व सैनिक उम्र लगभग 75 वर्ष दिनांक 25 अक्टॅूबर 2025 को शाम 4 बजे से घर से गायब हैं। इनकी बढती उम्र के
साथ इनकी याददास्त कम हो चुकी हैं परिवार वालें के अनुसार इनके शरीर पर लाल कमीज अैर पीली स्वेटर पहनी हुई है। साथ पैरा पर चप्पल नहीं पहनी हुई है। पूरा परिवार इनकी ढूढ खोज रात दिन जुटा हुआ है रिश्तेदारों नाते दारों को यहां भी फोन करके पूछा गया है

लेकिन इनका पता नहीं चल पा रहा है। परिवार द्धारा इनकी गुमशुदा रिर्पोट तहसील और पुलिस में दर्ज कर रखी है। जिस किसी भी व्यक्ति को ये दिखें इनका हुलिया इस प्रकार से है। तुरन्त परिवार वालों को इस नम्बर पर सूचना दे इनका सम्पर्क नम्बर इस प्रकार से है। 9910334027 , 8979697212 सम्पर्क कर सकते है।




