Blog

बाल बाल बजे एसडीआरएफ और बीआरओं के लोग baal baal bache bhaee .esadeeephaar teem josheemath

बाल बाल बजे एसडीआरएफ और बीआरओं के लोग
48 घण्टे से ज्यादा समय से बंद है राजमार्ग 7
पहाड़ों हो रही बरसात के कारण दरक रही हैं पहाड़ी जोशीमठ जोगीधारा के पास

बद्रीनाथ राजमार्ग जोशीमठ के तीन किलोमीटर पहले जोगीधारा नामक स्थान पर मार्ग बंद है मार्ग को खोलने का प्रयास लगातार किया जा रहा हैं काम करने वाले स्थानीय मंजदूर है और पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं और पहाड़ो ंमें बरसात आने के कारण चलने फिरने का संकट खडा हो सकता है गाडीयो ंकी लम्बी लाइन बद्रीनाथ और हेमकुण्ड से आने जाने वाले श्रद्धालुफसें हुए है। जिससे छोटे बच्चे बुर्जग लोग परेशान है। बीमार लेाग परेशान है। वैसे सरकार की ओर से और स्थानीय लोगों की मदद से आर्मी की मदद से लोगों को खाने पीने की चीजे दी जा रही हैं लेकिन फिर भी जब तक मार्ग नहीं ख्ुाला लोग परेशान है। फंसे हुए तीर्थ यात्रियों को रुक.रुक कर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन आर पार करवा रहा है इस दौरान कई बार तीर्थ यात्रियों की भीड़ भी सड़क बंदी के मौके पर बढ़ रही है जिस कारण से पुलिस को उन्हें कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है

Related Articles

Back to top button