रुद्रप्रयाग
बस और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार की मौत एक घायल
बस और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार की मौत एक घायल।
रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजामार्ग गुप्तकाशी नाला के पास बस और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी में सवार दो लोगों पर गम्भीर चोटे आई है। पुलिस द्धारा घायल व्यक्तियें ा को गुप्तकाशी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया तो वहीं दूसरा व्यक्ति गंम्भीर रूप से घायल है। स्कूटी संख्या यूके13.80903 स्कूटी सवार सेमराज पुत्र कुलानद मृतक 50 साल ग्राम क्वीली तो दूसरा पवन सिहं पुत्र उमेद सिहं घायल 38 रूद्रप्रयाग मूसाढूगं घायल है। जिसका उपचार चल रहा है। रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग पर इन दिनों केदारनाथ यात्रा जोरो ंपर है जो वाहन चला रहा हैं जरा सम्भल कर तो वहीं सड़क मार्ग भी कई स्थानों पर उबड खाबड हो रखा है। सावधानी में ही जीवन हैं