Blog

ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 पर खांखरा के पास स्कूटी भिड़ी डम्बफर से 3 स्कूटी सवार घायल

ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 पर खांखरा के पास स्कूटी भिड़ी डम्बफर से 3 स्कूटी सवार घायल।
घायलों को भेजा 108 के माध्यम से जिला अस्पताल।
एंकर- रूद्रप्रयाग ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 पर आज सायं 6 बजकर 30 मिनट पर श्रीनगर से रूद्रप्रयाग की ओर आ रही स्कूटी डम्फंर से भिड़ गयी जिसमें बताया जा रहा है कि स्कूटी में 3 लेाग सवार थे तीनो स्कूटी सवार घायल अवस्था में हैं जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से तुरन्त 108 को फोन कर व पुलिस और आपदा प्रबन्घन की टीम को सूचित कर घायलों को जिला अस्पताल भ्ेाजा गया है। जिसमें दो लेाग काफी सीरियस बताये जा रहे है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा हैं ये तीनों लोग जेसी पी के मैकेनीक थे घटना खांकरा के पास मोड पर हुई।

Related Articles

Back to top button