Blogआस्थाउत्तरकाशीएक्सक्लूसिव खबरें

माइनस 4 डिग्री में साधु ने किया गंगा स्नान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

माइनस 4 डिग्री में साधु ने किया गंगा स्नान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गंगोत्री धाम में इन दिनों अधिकतम तापमान भी माइनस 4 डिग्री में चल रहा है। लेकिन, गंगोत्री धाम क्षेत्र में साधना करने वाले साधु सन्यासी गंगा स्नान, ध्यान सहित अन्य दैनिक क्रियाकलाप से विचलित नहीं हो रहे हैं।

 

गत 2 फरवरी का एक वीडियो सामने आया है। जो गंगोत्री धाम में तैनात तीर्थ पुरोहित संतोष सेमवाल ने कुछ साधु संतों का बनाया है। वीडियो में साधु दो फीट बर्फ के बीच से होकर भागीरथी के किनारे तक पहुंच रहा है।

फिर भागीरथी नदी के ऊपर जमी बर्फ को तोड़ रहा है और जग से गंगा स्नान कर रहा है। हर कोई इस वीडियो को देखकर सनानत धर्म और सन्यासियों की साधना को नमन कर हैं।

Related Articles

Back to top button