एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड 107 राजमार्ग पर अलकनंदा पर बना मोटर पुल के दोनों पुल के एबटमेंट्स ध्वस्त ।

वाईपास अलकनंदा पर बने 95 मीटर पुल के एबटमेंट्स भरभरा कर गिरे आवाजाही ठप्प

रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड 107 राजमार्ग पर अलकनंदा पर बना मोटर पुल के दोनों पुल के एबटमेंट्स ध्वस्त ।
छोटे बडे वाहनों के लिए वाईपास मोटर मार्ग बंद ,रूद्रप्रयाग बाजार में लग रहा है जाम ।
2013 -2014 में बन कर तैयार हुआ था ये पुल लेकिन पुल के दोनों एबटमेंट्स में किया गया था घटिया कार्य भर भराकर गिर गये।
यात्रा शुरू होते ही अब आई एबटमेंट्स बनाने की स्वीकृति।स्वीकृति अब मिला है।
रूद्रप्रयाग – रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग 107 पर रूद्रप्रयाग वाईपास अलकनंदा के उपर 2013-2014 में बीआरओं के द्धारा आवाजाही के लिए 95 मीटर लम्बा पुल बनाया गया था लेकिन पुल के दोनों एबटमेंट्स को कच्चा ही छोड दिया गया था।
– जवाडी वाईपास अलकनंदा पर बना पुल के एबटमेंट्स की नीव खोदने का कार्य आज जैसे ही शुरू किया गया था तो घटिया निर्माण कार्य केवल मिटटी का भरान होने के कारण पुल के दोनों एबटमेंट्स भरा -भर कर गिर गये और दोनों ओर बडी -बडी खाईया पड़ गयी, और आनन -फानन में वाहनों की आवाजाही बंद करनी पड़ी। एनएच के अधिकारीयो ंका कहना है कि भारत सरकार द्धारा एबटमेंट्स के लिए पैसा 4 करोंड रूपये आया हैं और ये 95 मीटर लम्बा स्पान वाला पुल है। लेकिन 2014 में इस पुल के एबटमेंटस नहीं बनाये गये थे कच्चा काम कर छोड़ दिया गया था अब हम लोग इससे बना रहे हैं लेकिन जैसे ही इसके बेसमेंट के लिए खुदाई की गयी, तो ये भरभरा कर नीचे गिर गया, और पूरा खाली हो गया जिससे आवाजाही के लिए बंद करना पड़ रहा हैं अगर वाहनों के लिए खोल देते है तो निश्चित तौर पर दुर्धटना हो सकती है।

1-लेकिन स्थानीय लोगों को कहना है कि जैसे ही यात्रा समय आया और मार्च का महिना लगा बचट का वारा -न्यारा करने के लिए इस तरह के काम किये जा रहे हैं। लोग परेशान है। बाजार में जाम लग रहा है। एनएच के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि हम जल्द ही इससे बना का कम्पलिट कर देगें लेकिन लगता नहीं हैं कि ये 1 महिने ंसे पहले होगा। 80 मीटर की ये लम्बी दीवार है।

Related Articles

Back to top button