एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

प्रान्तीय चिक्त्सिा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखण्ड़ का 4 अक्टूबर से ओपीडी कार्य बहिष्कार का फैसला।

प्रान्तीय चिक्त्सिा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखण्ड़ का 4 अक्टूबर से ओपीडी कार्य बहिष्कार का फैसला।
पूर्व से चली आ रही 9 सूत्री लम्बित मांगो को लेकर डाक्टरांे ने लिया ओपीडी बहिष्कार का फैसला ।
3 अक्टूबर को देहरादून में संघ के आहवान पर धरना।
प्रान्तीय चिक्त्सिा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखण्ड़ का 4 अक्टूबर से प्रदेश भर में ओपीडी कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। संघ अपनी 9 सूत्री लम्बित मांगो को लेकर प्रदेश स्तर पर कई बार धरना प्रर्दशन एवं कार्य बहिष्कार कर चुका है। लेकिन लम्बित पड़ी मांगो को लेकर प्रदेश सरकार द्धारा एक भी मांग आज तक पूरी नहीं कर पायी और ना ही इन मागो पर कोई ठोस समाधान ं कर पा रही है। इसलिए संघ ने आर पार की लड़ाई का निर्णय लिया है कि पहले 3 अक्टूबर केा देहरादून में प्रदेश के सभी पदाधिकारी द्धारा धरना प्रर्दशन एवं सरकार को आंदोलन की आगे कि रणनीति तय कर सरकार को ज्ञापन सौपेगें, अगर मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं कि जाती है तो 4 अक्टूबर से प्रदेश के सभी चिक्तिशालयों में ओपीडी कार्य बहिष्कार किया जायेगा, इससे पहले डाक्टरों द्धारा अपनी मागेां को लेकर काली पटटी पहन कर मांगो को लेकर सरकार को जगाने का काम किया, लेकिन आज तक लंम्बित मांग को शासन -प्रशासन द्धारा स्वीकृत नहीं किया, इस लिए अब इस बार आर- पार निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button