एक्सक्लूसिव खबरेंचमोली

जीवन के लिए जंग करते लोहाजंग के लोग

तस्बीर कभी झूट-गॉव के नाम लोहाजंग और जीवन जीने के लिए लड़ते जंग
जनपद चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण देवाल ब्लॉक का लोहाजंग वाण मोटर मार्ग छाजली में पूरी तरह से वास आउट हो गया है लोग जान जोखिम में डालकर उफनाते गदेरे को पार करने को मजबूर हैं लोग जान जोखिम में डालकर यहां पर सड़क को आर पार कर रहे हैं

बताते चलें कि जनपद चमोली में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिस कारण से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे हर रोज कई कई घंटे तक बाधित हो रहा है जिस कारण से तीर्थ यात्रा में आने वाले पर्यटकों को जगह.जगह हंसना पड़ रहा है तो वहीं अब संपर्क सड़के भी टूटने लगी है जिस कारण से पहाड़ी परिवेश के गांव में रहने वाले लोगों को आने.जाने में भारी दिक्कत हो रही है

मार्ग भी वास आउट होने लगे हैं

 

 

Related Articles

Back to top button